Site icon 11news.in

इस लड़की की धमाकेदार धांसू बल्लेबाजी ने 200+ पहुंचाया स्कोर, मुंबई इंडियंस को पहुंचाया फाइनल में

जी हाँ दोस्तों, आज WPL में मुंबई इंडियंस ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके 214 रन का टारगेट गुजरात जाइंट को दिया। आज सेमीफइनल के इस मैच में अब मुंबई इंडियंस की जीत लग-भग पक्की हो चुकी है। क्युकि इतना बड़ा टारगेट चेस करना काफी मुश्किल है , लेकिन असंभव नहीं। आज हरमनप्रीत कौर ने आखिरी में आकर 300 की स्ट्राइक रेट से मात्र 12 बॉल में 36 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 213 /4 रन पहुंचाया। इस स्कोर तक पहुंचने में साथ दिया; वेस्ट इंडीज़ की हार्ले क्रिस्टन मैथूस 77 रन 50 बॉल में और ब्रंट ने 77 रन 41 बॉल में बनाये। यह स्कोर 25 चौके और 9 छक्को की मदद से प्राप्त हुआ। इस पारी में गुजरात की फील्डिंग बहुत ख़राब रही। उन्होंने कई कैच छोडे।

Exit mobile version