Site icon 11news.in

ताजमहल में मची अफरातफरी , सब अपनी जान बचाकर भागे

जी हाँ दोस्तों आज दोपहर रविवार के दिन आगरा स्थित ताजमहल में सैलानिओं के बीच अफरातफरी मच गयी जब वहां पर अचानक मधुमक्खिओं ने हमला कर दिया , जिससे वहां उपस्थित सभी लोग घबरा गए और अपनी जान बचने लगे। इस बीच सुरक्षा कर्मी भी भागने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं हुई। ये पहले भी कई बार घट चुकी है। ताजमहल के प्रमुख गुम्बद के अंदर पिछले दिनों मधुमक्खिओं ने छत्ता बना लिया था , जिसे ए एस आई द्वारा हटवा दिया था। लेकिन रॉयल गेट पर एक और छत्ता था जो कि तेज़ हवा चलने से हिल गया। और मधुमक्खिओं ने अचानक हमला कर दिया। इसे कर्मचारिओं की लापरवाही बताई जा रही है। आप का क्या विचार है ? कृपया अपनी राय कमेंट में बताइये।

Exit mobile version