सारे खिलाडी वर्ल्ड नंबर 01 , फिर भी बुरी तरह हारती है ये टीम

दोस्तों बुरे लक की भी हद हो गयी अब तो , सारे मैच में शानदार प्रदर्शन लेकिन जब बात आये फाइनल या सेमि फाइनल की। तब इसके सारे प्लेयर्स को पता नहीं कौन सी नज़र लग जाती है या फोबिया हो जाता है कि टक्कर तो दूर कि बात है इक तरफ़ा हार जाती है। एक समय था जब इस टीम ने वन -डे क्रिकेट में 434 रन ऑस्ट्रेलिया के सामने चेस करके 438 रन बनाकर इतिहास रच दिया था जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है।

आज चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैण्ड के सामने 362 रन चेस करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम बड़ी मुश्किल से 312 रन बना पायी और 50 रन से करारी हार का सामना किया।
दोस्तों में तोह सिर्फ यही कहूंगा कि बुरा लक हो लेकिन इतना भी बुरा नहीं हो। कि जिस दिन लड़ाई हो उसी दिन बन्दूक न चले।

#cricket #championtrophy

Leave a Comment