Site icon 11news.in

इंदौर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, लगभग 3400 किलो नकली घी जब्त

इंदौर जहां स्वछता के लिए जाना जाता है, वहां अब खाद्य पदार्थ भी शुद्ध हो तो क्या कहना। इसे साबित कर दिखाया है इंदौर के कलेक्टर श्री शिवम् वर्मा जी (Indore Collector Shivam Verma ji) ने , जिन्होंने मिलावटी घी बनने की गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत संज्ञान लिया और जहां नकली घी बन रहा था वहां खाद्य विभाग मनीष स्वामी जी की टीम को भेजकर तुरंत जाँच के आदेश दिए और पालदा में श्रीराम मिल्क फूड डेरी इंड्रस्ट्री जो मदर चॉइस के नाम से नकली घी बनाकर बेच रही थी। जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई है। और लगभग 3400 किलो नकली घी जब्त किया गया है। यह घी मापदंड के अनुसार अमानक पाया गया है। जांच के सैंपल लेबोरेटरी में भेजे गए है। और कुछ सैंपल खाद्य और केमिकल जाँच के लिए भोपाल भी भेजे गए है। जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें फॉलो करे। धन्यवाद। आपका साथ बना रहे।

Exit mobile version