जी हाँ दोस्तों, आपने कुंभ मेला में मोनालिसा को माला बेचते हुए देखा, किसी को नीम का दातुन बेचते हुए , किसी को चाय बेचते हुए और किसी को और कुछ काम करते हुए। और ऐसा ही कारनामा कर दिखाया पिंटू जी ने जिन्होंने मात्र 45 दिनों में 30 करोड़ रूपए कमाए है। उन्होंने अपना प्लान तैयार किया और 100 नाव के साथ महाकुम्भ की तैयारी की , जिसका फल उन्हें प्राप्त हुआ। प्रयागराज के नैनी अरेल में रहने वाले पिंटू महरा निषाद समाज से आते है। उनके पास 100 से ज्यादा नाव थी हर नाव ने 7 -10 लाख की कमाई की। उनके परिवार में भारी खुशियों का माहौल है। इस कुंभ से उनके महरा समाज को बड़ी पहचान मिली है। और आगे आने वाले समय में वो अगले कुंभ की तयारी में लग गए है। पिंटू जी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी शुभकामनाएं दी। इस बार महाकुम्भ ने कई लोगों की किस्मत बदल के रख दी है।

Bahut si shandaar kaam kiya isne , all the best
thanks for comment